काबुल, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के कुंदुज शहर में तालिबान आतंकवादियों ने कब्जा कर रखा था। वहीं मंगलवार को इस बात की पुष्टि की गई कि सरकारी बलों के कड़े विरोध के बाद वे शहर से पीछे हट गए हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने तालिबान के एक बयान का हवाला देते हुए कहा, कुंदुज के लोगों की सुरक्षा और संरक्षा के लिए, तालिबान आतंकवादी शहर से वापस हो गए हैं।
हालांकि, सशस्त्र संगठन ने बयान में कहा, “तालिबान ने कुंदुज शहर में सरकारी जेल से सभी बंदियों को रिहा करने और सरकारी बलों से हथियार और गोलाबारूद पर कब्जा करने के अपने लक्ष्यों को हासिल कर लिया है।”
कुंदुज पुलिस प्रमुख कासिम झंकार बाघ ने इस बात की पुष्टि की है कि तालिबानी आतंकवादियों ने बड़ी हताहत से पीड़ित होने के बाद शहर से वापसी की है।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बल, कुंदुज और आसपास के क्षेत्रों में स्थायी शांति सुनिश्चित करने के लिए सशस्त्र आतंकवादियों का पीछा करेंगे।