काबुल, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान मोहम्मद नबी ने व्यक्तिगत और टीम के खराब प्रदर्शन का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
अफगानिस्तान ने इसी साल नबी के नेतृत्व में अपना पहला विश्व कप खेला और टीम प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए स्कॉटलैंड के खिलाफ एक जीत भी दर्ज करने में कामयाब रही।
नबी ने करीब दो साल टीम का नेतृत्व किया लेकिन इस दौरान वह लगातार बल्लेबाजी में खराब फॉर्म से जूझते नजर आए। उन्होंने विश्व कप की छह पारियों में केवल 90 रन बनाए।
स्काईस्पोर्ट्स डॉट कॉम के अनुसार नबी ने कहा, “मैंने दो साल से भी ज्यादा समय तक कप्तान के तौर पर अफगानिस्तान का प्रतिनिधित्व किया और टीम की जीत के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रयास किए।”
नबी के अनुसार, “हाल में टीम के प्रदर्शन और खासकर मेरे निजी प्रदर्शन को देखते हुए मैं इस पद से अलग होना चाहता हूं और एक खिलाड़ी के तौर पर अपना सफर जारी रखना चाहूंगा।”