तेहरान, 19 अप्रैल (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी अहमदजई रविवार को तेहरान पहुंचे। यहां पर वह द्विपक्षीय संबंधों में विस्तार और दोनों देशों के हित के मुद्दों पर ईरान के शीर्ष अधिकारियों से बातचीत करेंगे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रपट के मुताबिक, राष्ट्रपति अहमदजई ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी के बुलावे पर ईरान की पहली यात्रा पर आए हैं।
इस दौरे पर उनके साथ अफगानिस्तान के विदेश मंत्री सलाहुद्दीन रब्बानी, विदेश मंत्री एकलिल अहमद हकीमी, खनन एवं पेट्रोलियम मंत्री दाऊद सबा और शरणार्थी एवं प्रत्यावर्तन मंत्री सैयद हुसैन अलेमी बाखी भी हैं।
अफगानिस्तान के सड़क और पुल परियोजनाओं में ईरान बड़ा निवेशक है। इसके अलावा ईरान ने अफगानिस्तान में कृषि और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी निवेश किया है।
दोनों देशों के बीच व्यापार में पिछले कुछ दशकों में पर्याप्त रूप से वृद्धि हुई है। ईरान अफगानिस्तान से ताजा फल और सूखे मेवे, खनिजों, कीमती पत्थर, मसाले, मेवा, कालीन, कृषि उत्पादों के साथ-साथ हस्तशिल्प के समानों का आयात करता है।