काबुल, 15 नवंबर (आईएएनएस)। अफगानिस्तान में पिछले 24 घंटों के दौरान सुरक्षा बलों की कार्रवाई में 18 आतंकवादी मारे गए।
देश के आंतरिक मंत्रालय की ओर से रविवार को बताया गया कि पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में आतंकवाद के खिलाफ कई अभियान चलाए गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मंत्रालय की ओर से बताया गया, “पिछले 24 घंटों के दौरान अफगान सुरक्षा बलों ने देशभर के प्रांतों में आतंकवाद विरोधी अभियान चलाए, जिसके परिणामस्वरूप 18 आतंकवादी मारे गए और अन्य छह गिरफ्तार हुए।”
इससे पहले रविवार को देश के रक्षा मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की कि शनिवार को देशभर में सड़क किनारे बम विस्फोट और अन्य हमलों में 12 सुरक्षाकर्मियों की जान चली गई।
तालिबान ने अब तक इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है।