मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना में अप्रैल और मई माह के लिये 25 नई ट्रेन प्रस्तावित की गयी हैं। तीर्थ-यात्रा ट्रेन द्वारा 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति मनचाहे तीर्थ-स्थल की यात्रा कर सकेंगे। प्रत्येक ट्रेन में 1000 बर्थ उपलब्ध रहेंगी।
तीर्थ-दर्शन योजना में 4 अप्रैल को जबलपुर से वेलांगणी चर्च नागापट्टनम, 6 अप्रैल को अनूपपुर से वैष्णोदेवी और नरसिंहपुर से रामेश्वरम्, 7 अप्रैल को मेघनगर (झाबुआ) से जगन्नाथपुरी, 12 अप्रैल को पांढुर्ना (छिन्दवाड़ा) से वैष्णोदेवी एवं विदिशा से तिरुपति, 13 अप्रैल को बालाघाट से रामेश्वरम्, 14 अप्रैल को सतना से द्वारका, 19 अप्रैल को बुरहानपुर से अजमेर, 20 अप्रैल को शिवपुरी से रामेश्वरम्, 21 अप्रैल को उमरिया से द्वारका एवं सागर से जगन्नाथपुरी और 28 अप्रैल को ब्यावरा (राजगढ़) से जगन्नाथपुरी जायेगी तीर्थ-यात्री ट्रेन।
इसी प्रकार तीर्थ-यात्री ट्रेन 29 अप्रैल को शहडोल से रामेश्वरम्, रीवा से तिरुपति एवं उज्जैन से अजमेर, एक मई को खण्डवा से रामेश्वरम्, 3 मई को नीमच से जगन्नाथपुरी, 6 मई को शाजापुर से रामेश्वरम्, 8 मई को बालाघाट से जगन्नाथपुरी, 9 मई को खण्डवा से तिरुपति, 16 मई को शहडोल से वैष्णोदेवी, 17 मई को बैतूल से रामेश्वरम्, 23 मई को अनूपपुर से रामेश्वरम् और 25 मई को बैतूल से जगन्नाथपुरी जायेगी।
जबलपुर से वेलांगणी चर्च की यात्रा में जिला जबलपुर से 218, कटनी से 23, डिण्डोरी से 22, मण्डला से 65, नरसिंहपुर से 4, छिन्दवाड़ा से 43, बालाघाट से 44, सिवनी से 14, भोपाल से 188, रायसेन से 10, सीहोर से 7, विदिशा से 6, राजगढ़ से 5, होशंगाबाद से 39, बैतूल से 30, हरदा से 3, झाबुआ से 146, अलीराजपुर से 99, अनूपपुर से वैष्णोदेवी ट्रेन में जिला अनूपपुर से 219, कटनी से 384, दमोह से 376, नरसिंहपुर से रामेश्वरम् तीर्थ-यात्रा में जिला नरसिंहपुर से 458, होशंगाबाद से 522, मेघनगर से जगन्नाथपुरी ट्रेन में जिला अलीराजपुर से 219, झाबुआ से 304, शाजापुर से 456, पांढुर्णा से वैष्णोदेवी तीर्थ-यात्रा में जिला छिन्दवाड़ा से 424, विदिशा से 300, होशंगाबाद से 255 और विदिशा से तिरुपति की ट्रेन में जिला विदिशा से 345, रायसेन से 320 एवं सीहोर से 315 तीर्थ-यात्री जायेंगे।
बालाघाट से रामेश्वरम् तीर्थ-यात्रा में जिला बालाघाट से 542, सिवनी से 438, सतना से द्वारका ट्रेन में जिला सतना से 502, नरसिंहपुर से 247, पन्ना से 230, बुरहानपुर से अजमेर की यात्रा में जिला बुरहानपुर से 216, खण्डवा से 381, सीहोर से 382, शिवपुरी से रामेश्वरम् तीर्थ-यात्रा में जिला शिवपुरी से 568, गुना से 412, सागर से जगन्नाथपुरी जाने वाली ट्रेन में जिला सागर से 285, दमोह से 152, छतरपुर से 212, टीकमगढ़ से 174, कटनी से 155, शहडोल से रामेश्वरम् तीर्थ-यात्रा में जिला शहडोल से 127, दमोह से 156, सागर से 295, छतरपुर से 218, टीकमगढ़ से 179, ब्यावरा से जगन्नाथपुरी तीर्थ-यात्रा में जिला राजगढ़ से 186, अशोकनगर से 103, सागर से 295, छतरपुर से 216, टीकमगढ़ से 178 और रीवा से तिरुपति जाने वाली ट्रेन में जिला रीवा से 251, सतना से 238, कटनी से 138, सीधी से 119, सिंगरौली से 125 और पन्ना से 108 तीर्थ-यात्री जायेंगे।
इसी तरह उज्जैन से अजमेर ट्रेन में जिला उज्जैन से 404, रतलाम से 300, मंदसौर से 276, खण्डवा से रामेश्वरम् तीर्थ-यात्रा में जिला खण्डवा से 237, बुरहानपुर से 141, बड़वानी से 256, खरगोन से 345, नीमच से जगन्नाथपुरी की तीर्थ-यात्रा में जिला नीमच से 219, मंदसौर से 364, रतलाम से 396, शाजापुर से रामेश्वरम् ट्रेन में जिला शाजापुर से 523, सीहोर से 457, बालाघाट से जगन्नाथपुरी ट्रेन में जिला बालाघाट से 542, सिवनी से 438, खण्डवा से तिरुपति तीर्थ-यात्रा में जिला खण्डवा से 237, बुरहानपुर से 141, बड़वानी से 256, खरगोन से 345, शहडोल से वैष्णोदेवी ट्रेन में जिला शहडोल से 610, उमरिया से 370, बैतूल से रामेश्वरम् तीर्थ-यात्रा में जिला बैतूल से 418, छिन्दवाड़ा से 561, अनूपपुर से रामेश्वरम् ट्रेन में जिला अनूपपुर से 525, उमरिया से 455 और बैतूल से जगन्नाथपुरी तीर्थ-यात्रा में जिला बैतूल से 418 एवं छिन्दवाड़ा से 561 तीर्थ-यात्री जायेंगे।