Friday , 15 November 2024

Home » खेल » अनुभव भारतीय टीम का मजबूत पक्ष : फ्लेचर

अनुभव भारतीय टीम का मजबूत पक्ष : फ्लेचर

मेलबर्न, 16 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम में भले ही चार ऐसे खिलाड़ी मौजूद हों जिन्होंने पूर्व में विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है लेकिन टीम के कोच डंकन फ्लेचर का मानना है कि महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी वाली मौजूदा टीम के पास बड़े टूर्नामेंट में खेलने का अनुभव है।

मौजूदा चैम्पियन भारत ने आईसीसी विश्व कप-2015 के लिए घोषित टीम में युवराज सिंह, वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह, गौतम गंभीर और जहीर खान जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को शामिल नहीं करते हुए युवा चेहरों पर ज्यादा भरोसा जताया है।

फ्लेचर ने बीसीसीआई टीवी से कहा, “अनुभव निश्चित रूप से जरूरी है। हमने पिछले तीन सालों में दो टी-20 विश्व कप (2012-13 तथा 2014) और एक चैम्पियंस ट्रॉफी (2013) खेला है। इन टूर्नामेंटों में हमें केवल दो मैचों में हार मिली जिसमें एक फाइनल है।”

फ्लेचर के अनुसार इन तीनों टूर्नामेंट में कमोबेश यही टीम थी और ऐसे में यह रिकॉर्ड उत्साह पैदा करने वाला है।

फ्लेचर ने साथ ही कहा कि इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के साथ जारी मौजूदा त्रिकोणीय श्रृंखला ने उन्हें और टीम को नए प्रयोग करने का मौका दिया है जिसका फायदा विश्व कप में मिलेगा।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

अनुभव भारतीय टीम का मजबूत पक्ष : फ्लेचर Reviewed by on . मेलबर्न, 16 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम में भले ही चार ऐसे खिलाड़ी मौजूद हों जिन्होंने पूर्व में विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है लेकिन मेलबर्न, 16 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम में भले ही चार ऐसे खिलाड़ी मौजूद हों जिन्होंने पूर्व में विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है लेकिन Rating:
scroll to top