मुंबई, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी पर बन रहे बायोपिक की पटकथा पढ़ने के बाद निर्देशक नीरज पांडे की प्रशंसा की। फिल्म का शीर्षक ‘एमएस धौनी : द अनटॉल्ड स्टोरी’ है।
अनुपम खेर ने ट्विटर पर लिखा, “मैंने अपने पसंदीदा निर्देशक नीरज पांडे के साथ एमएस धोनी की बायोपिक पढ़ी। क्या शानदार पटकथा है। वह प्रतिभाशाली हैं।”
फिल्म ‘एम.एस धोनी : द अनटॉल्ड स्टोरी’ भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी महेंद्र सिंह धौनी के जीवन पर बनी है। नीरज पांडे उनके व्यक्तिगत जीवन को उजागर करने की कोशिश कर रहे हैं। धौनी की अनकही कहानी हास्य, रोमांस, दुखद घटनाओं और जीत के भरोसे से भरपूर है।