मुंबई, 8 फरवरी (आईएएनएस)। अनुभवी अभिनेता अनुपम खेर एक अंतर्राष्ट्रीय परियोजना के लिए केप टाउन की यात्रा पर हैं और उन्होंने कहा कि यह काफी रोमांचक है।
अनुपम ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी तो दी, लेकिन इस बारे में अधिक खुलासा नहीं किया कि वह किस परियोजना के लिए वहां जा रहे हैं।
अनुपम ने बुधवार को ट्विटर पर कहा, “रोमांचक अंतर्राष्ट्रीय परियोजना के लिए केप टाउन जा रहा हूं। वहां पहुंचकर इसके बारे में बताऊंगा।”
यह पहली बार नहीं है, जब अनुपम किसी अंतर्राष्ट्रीय परियोजना से जुड़े हैं। इससे पहले भी वह कई विदेशी फिल्मों में काम कर चुके हैं।
वह गोल्डन ग्लोब नामांकित ‘बेंड इट लाइक बेकहम’, गोल्डन लायन विजेता ‘लस्ट, कॉशन’, ऑस्कर विजेता ‘सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक’ और ‘द बिग सिक’ जैसी परियोजनाओं में काम कर चुके हैं।
बॉलीवुड में अनुपम भूमि पेडणेकर और अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ में भी दिखाई देंगे।