टोक्यो, 15 सितंबर (आईएएनएस)। जापान के अर्थव्यवस्था मंत्रालय ने प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एपल और गूगल पर आरोप लगाया है कि ये दोनों कंपनियां दूसरे डेवलपरों के मुकाबले अधिक प्रतिस्पर्धी लाभ पाने के लिए अपने वितरण केंद्रों से मोबाइल एप बेचने का अनुचित कार्य कर रही हैं। यह बात गुरुवार को एक स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में कही गई।
समाचार एजेंसी एफे न्यूज ने एक स्थानीय मीडिया के हवाले से कहा कि जापानी अर्थव्यवस्था मंत्रालय ने दो अमेरिकी कंपनियों पर बाजार में अपनी प्रभावी स्थिति से दूसरे डेवलपरों के उत्पादों को एपल स्टोर या गूगल प्ले के जरिए बेचने की नीति तय करके शोषण करने का आरोप लगाया है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि इन कार्यो, डेवलपर्स के लिए सीमित भुगतान के तरीके और उनके उत्पादों के दामों की सीमा तय करने से किसी जापानी अविश्वास कानून का उल्लंघन नहीं होता। लेकिन मंत्रालय कानून के किसी भी उल्लंघन पर नजर रखे हुए है।
अनिवार्य प्रणाली का इस्तेमाल करके एपल द्वारा अपने भुगतान माध्यमों के जरिए 30 प्रतिशत कमीशन, एपल कर या आईओएस कर लिया जाता है। इस पर मंत्रालय अपनी नजर रखे हुए है।
कमीशन से डेवलपर के उत्पाद की कीमत बढ़ जाती है। इससे एपल को प्रतिस्पर्धी फायदा यह मिलता है कि इसके उत्पाद उनकी तुलना में सस्ते हो जाते हैं।