बेंगलुरू, 27 सितम्बर (आईएएनएस)। भारत-ए टीम ने एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रविवार को बांग्लादेश-ए टीम के साथ शुरू हुए एकमात्र अनाधिकारिक टेस्ट मैच के पहले दिन अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।
बेंगलुरू, 27 सितम्बर (आईएएनएस)। भारत-ए टीम ने एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रविवार को बांग्लादेश-ए टीम के साथ शुरू हुए एकमात्र अनाधिकारिक टेस्ट मैच के पहले दिन अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।
मेहमान टीम की पहली पारी 228 रनों पर समेटने के बाद भारतीय टीम ने स्टम्प्स तक अपनी पहली पारी में एक विकेट पर 161 रन बना लिए हैं।
कप्तान शिखर धवन ने चोट के बाद वापसी करते हुए 116 रनों की नाबाद पारी खेली। धवन और अभिनव मुकुंद (34) ने पहले विकेट के लिए 153 रन जोड़े। भारत ने 33 ओवर बल्लेबाजी की है। धवन ने 112 गेंदों पर 16 चौके और दो छक्के लगाए हैं।
इससे पहले, बांग्लादेश की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 228 रन बना सकी। एक समय उसने छह रनों पर चार विकेट गंवा दिए थे लेकिन शब्बीर रहमान (122 नाबाद) की उम्दा बल्लेबाजी ने उसे सम्भाल लिया।
श्ब्बाी और स्वागत होम (62) ने छठे विकेट के लिए 132 रनों की साझेदारी निभाई।
भारत की ओर से वरुण एरॉन और जयंत यादव ने चार-चार विकेट लिए।