रियाद, 31 जनवरी (आईएएनएस)। सऊदी अरब की राजधानी रियाद में एक अदालत ने 65 से अधिक पतियों को दो दिनों से लेकर तीन माह तक की सजा सुनाई है। उन्हें यह सजा उनकी पूर्व पत्नियों के पक्ष में अदालत के फैसले को लागू करने से इनकार करने के आरोप में दी गई है। सऊदी अरब के न्याय मंत्रालय ने मामले की जानकारी दी।
‘अरब न्यूज’ ने कानून मंत्रालय के बयान के हवाले से शनिवार को बताया कि अदालत ने अपने आदेश में कहा है कि या तो व्यक्तियों ने गुजारा भत्ता देने से मना कर दिया या फिर अपने बच्चों को उनकी मां से मिलने से रोका।
कुछ व्यक्तियों को अपने बेटे और बेटियों से संबंधित आधिकारिक दस्तावेजों के आवेदन में देरी करने के लिए विधि अनुसार सजा सुनाई गई।
मंत्रालय ने कहा कि वह न्यायालय के आदेश के कार्यान्वन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगा और जो भी इनका पालन करने से मना करेगा उन्हें जेल भेज दिया जाएगा।