Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » अत्यधिक मांगें समझौते में बाधक : ईरान

अत्यधिक मांगें समझौते में बाधक : ईरान

बेरुत, 6 जून (आईएएनएस)। इराक और पी5 प्लस1 समूह के देश तेहरान के असैन्य परमाणु कार्यक्रम के अंतिम समझौते का मसौदा तैयार कर रहे हैं। ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जारिफ ने जोर देकर कहा कि इस दिशा में बढ़ रही मांगें बहुत बड़ी बाधा है।

जारिफ ने शुक्रवार को लेबनान के अल-मनार टेलीविजन पर कहा कि ईरान और छह देशों ने सभी मुद्दों के हल और समाधान निकाल लिए हैं और अभी इस दिशा में मसौदा तैयार किया जा रहा है।

उन्होंने कहा, “मेरी समझ यही है कि तकनीकी मुद्दों को सुलझाने के लिए तरीके ढूंढ़ लिए जाएंगे, लेकिन इस दिशा में सबसे बड़ी अड़चन बढ़ रही मांगें और नए मुद्दों को पेश करने का प्रयास है।”

उन्होंने उम्मीद जताई कि यदि दोनों पक्ष दो अप्रैल को स्विट्जरलैंड के लुसाने में आपसी समझ के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे तो वे इस दिशा में अंतिम व्यापक समझौते तक पहुंच सकते हैं।

ईरान के शीर्ष राजनयिक ने कहा कि उन्होंने शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के विदेश मंत्रियों के शिखर सम्मेलन और एससीओ क्षेत्र में उच्चस्तरीय सुरक्षा और स्थिरता सम्मेलन से अलग रूस की राजधानी मॉस्को में रूस और चीन के अपने समकक्षों सर्गेई लावरोव और वांग यी के साथ बैठक की है।

अत्यधिक मांगें समझौते में बाधक : ईरान Reviewed by on . बेरुत, 6 जून (आईएएनएस)। इराक और पी5 प्लस1 समूह के देश तेहरान के असैन्य परमाणु कार्यक्रम के अंतिम समझौते का मसौदा तैयार कर रहे हैं। ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद बेरुत, 6 जून (आईएएनएस)। इराक और पी5 प्लस1 समूह के देश तेहरान के असैन्य परमाणु कार्यक्रम के अंतिम समझौते का मसौदा तैयार कर रहे हैं। ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद Rating:
scroll to top