तिरुवनंतपुरम, 22 फरवरी (आईएएनएस)। अट्टकल भगवती मंदिर में मंगलवार से शुरू होने वाले 10 दिवसीय अट्टकल पोंगल महोत्सव में तकरीबन 10 लाख महिलाओं के भाग लेने का अनुमान है। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।
महोत्सव में भाग लेने के लिए केरल और उसके बाहर से महिला श्रद्धालुओं का आना सोमवार से ही शुरू हो गया। मुख्य कार्यक्रम मंगलवार को तब शुरू होगा, जब भगवती को चढ़ाने के लिए महिलाएं मंदिर के आसपास सड़क किनारे बैठकर मीठे व्यंजन बनाएंगी।
महोत्सव का आयोजन अट्टकल भगवती मंदिर ट्रस्ट करता है। ट्रस्ट के अधिकारी ने कहा,”हमलोग इस बार रिकार्ड 40 लाख महिला श्रद्धालुओं के आने की आशा कर रहे हैं। अभी से ही मंदिर के आसपास की जगहों और सड़कों पर महिलाओं ने कब्जा जमा लिया है।”
यह मंदिर अट्टकल भगवती का मंदिर है, जो कन्नकी देवी की अवतार मानी जाती हैं और इनका जिक्र तमिल महाकाव्य शिल्पाथिकारम में है। सन् 2009 में इस महोत्सव में 35 लाख महिला श्रद्धालुओं ने भाग लिया था और यह कार्यक्रम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में भी शामिल हुआ था।
कोट्टायम से आईं महिला श्रद्धालु श्रीलता नायर ने कहा,”यह मेरी पहली यात्रा है। ऐसा विश्वास है कि इस महोत्सव में भाग लेने और देवी को अपनी कामना बताने पर वह शीघ्र पूरी हो जाती है। मेरी भी एक मनोकामना है, इसलिए यहां आई हूं।”
राज्य सरकार ने इस महोत्सव के लिए तिरुवनंतपुरम में सोमवार को आधे दिन की छुट्टी और मंगलवार को पूरे दिन की छुट्टी की घोषणा कर दी है। यहां तक कि केरल विधानसभा भी दो दिनों के लिए स्थगित कर दी गई है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिस बल की पहली खेप तैनात कर दी गई है और ट्रैफिक व्यवस्था निर्देशित की जा रही है। मंगलवार को यहां 3500 अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे।
यह महोत्सव इतना अधिक प्रसिद्ध हो गया है कि ईसाई महिलाएं और काफी संख्या में विदेशी महिला पर्यटक भी इसमें भाग लेने आती हैं। मंगलवार को 10.30 बजे अनुष्ठान की शुरुआत तब होगी, जब पुजारी देवी के गर्भ गृह से आग लेकर चूल्हा जलाया जाएंगा। अपराह्न् 1.30 जब पुजारी मंदिर से जल ला कर छिड़केंगें, तब महिलाएं अपना बोरिया-बिस्तर समेट कर लौट जाएंगी।