इस्लामाबाद, 29 मार्च (आईएएनएस)। आईसीसी विश्व कप-2015 में क्वार्टर फाइनल मैच हारकर बाहर होने के बाद मिस्बाह उल हक के संन्यास ले लेने के कारण रिक्त हुए पाकिस्तान की एकदिवसीय क्रिकेट टीम के कप्तान की जिम्मेदारी अजहर अली को सौंपी जा सकती है।
वेबसाइट ‘क्रिकइंफो डॉट कॉम’ के अनुसार, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष शहरयार खान ने अजहर को पाकिस्तान की एकदिवसीय क्रिकेट टीम का कप्तान नियुक्त करने का निर्णय लिया है।
गौरतलब है कि अजहर न तो विश्व कप टीम का हिस्सा थे और न ही उन्होंने पिछले दो वर्ष से वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में हिस्सा लिया है।
पीसीबी चार सदस्यीय नयी चयन समिति गठित करने का भी निर्णय लिया है, तथा पूर्व बल्लेबाज हारून रशीद को मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया गया है। उल्लेखनीय है कि विश्व कप के दौरान कसीनो जाने के विवाद के कारण वापस बुला लिए गए मोइन खान का इसके साथ ही मुख्य चयनकर्ता का कार्यकाल खत्म माना जा रहा है।
अजहर के नाम अब तक सिर्फ 14 अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैचों का अनुभव है, हालांकि इस दौरान उन्होंने 41.09 के औसत से रन बनाए। टेस्ट टीम में वह नियमित सदस्य रहे हैं।
इसके अलावा सरफराज अहमद के उप-कप्तान नियुक्त किए जाने की उम्मीद है।
उल्लेखनीय है कि 2010 में विवादित मैच फिक्सिंग मामला उभरने के बाद भी अजहर को कप्तान का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन तत्कालीन पीसीबी अध्यक्ष इजाज बट ने अनुभव के आधार पर मिस्बाह को कप्तान नियुक्त किया था।