नई दिल्ली, 13 जनवरी (आईएएनएस)। अभिनेत्री शीला शर्मा बिग मैजिक चैनल के धारावाहिक ‘अजब गजब घर जमाई’ में अतिथि भूमिका निभाएंगी। उन्हें धारावाहिक की अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी के साथ शूटिंग करके बहुत मजा आया।
शीला ने एक बयान में कहा, “मुझे बहुत खुशी है कि मुझे ‘अजब गजब घर जमाई’ में काम करने का इतना बढ़िया मौका मिला। हालांकि, यह एक अतिथि भूमिका थी और एक दिन का शूट था, लेकिन मुझे इसके हर क्षण में मजा आया।”
उन्होंने कहा, “हम एक-दूसरे को बहुत करीब से जानते हैं, इसलिए हमने शूट की शुरुआत एक-दूजे को गर्मजोशी के साथ गले लगाकर की। वह बेहतरीन अभिनेत्री और एक नेक इंसान भी हैं। उम्मीद करती हूं कि मेरे प्रशंसकों को मुझे ‘अम्बा’ की भूमिका में देखकर अच्छा लगेगा।”
धारावाहिक की यह कड़ी बुधवार को प्रसारित होगी।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।