नई दिल्ली, 12 अप्रैल (आईएएनएस)। देश में आगामी मानसून में सामान्य से छह फीसदी अधिक बारिश का अनुमान लगाया गया है। यह खबर सूखे की मार झेल रहे कृषि क्षेत्र के लिए बड़ी राहत देने वाली है।
सरकार ने उम्मीद जताई है कि अच्छी बारिश होने से कृषि उत्पादन में इजाफा होगा।
भारतीय मौसम विभाग के निदेशक लक्ष्मण सिंह राठौर ने कहा, “वित्त वर्ष 2016-17 के दौरान कृषि उत्पादन में इजाफा होने की संभावना है, क्योंकि इस बार मानसून सामान्य से छह फीसदी ज्यादा रहेगा।”
कृषि क्षेत्र में पिछले दो सालों से बारिश की कमी के कारण मंदी छाई है। साल 2013-14 में खाद्यान्न का कुल उत्पादन 26.5 करोड़ टन था, जबकि साल 2014-15 के दौरान यह घटकर 25.2 करोड़ टन रह गया।
केंद्रीय कृषिमंत्री राधामोहन सिह ने आईएएनएस से कहा कि पिछले दो सालों से क्रमश: 14 फीसदी और 12 फीसदी कम बारिश हुई है। साल 2015-16 के दौरान खाद्यान्न उत्पादन 25.3 करोड़ टन होने का अनुमान लगाया गया है, जोकि इसके पिछले साल से ज्यादा है।
देश के सकल घरेलू उत्पाद में कृषि का योगदान 15 फीसदी है, जोकि बारिश पर काफी हद तक निर्भर है। इससे देश की 60 फीसदी आबादी को रोजगार प्राप्त होता है।