मुंबई, 15 मार्च (आईएएनएस)। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता पटकथा लेखिका जूही चतुर्वेदी ने कहा कि लेखन समय लेने वाली प्रक्रिया है।
जूही ने प्रसिद्ध फिल्म ‘विक्की डोनर’ की कहानी लिखी थी।
जूही ने गुरुवार को फिक्की फ्रेम्स के 20वें संस्करण के दौरान कहा कि वैश्विक मीडिया और मनोरंजन कॉन्क्लेव इन दिनों लेखकों की समस्याओं पर प्रकाश डाल रहा है।
‘पीकू’ और ‘अक्टूबर’ जैसी कुछ प्रशंसित फिल्मों के लिए पहचानी जाने वाली जूही ने प्रियंका चोपड़ा की आगामी फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ की कहानी भी लिखी है।
उन्होंने कहा, “लेखन प्रक्रिया में बहुत समय लगता है। विशुद्ध रूप से वित्तीय कारणों से लेखक अपने घरों को चलाने के लिए साइनिंग अमाउंट लेने के कारण कई परियोजनाओं पर हस्ताक्षर करते हैं। इस प्रक्रिया में गुणवत्ता प्रभावित होती है।”