भुवनेश्वर, 31 जनवरी (आईएएनएस)। भारत ने शनिवार को कनस्तर आधारित अपने पहले सबसे अधिक शक्तिशाली व परमाणु क्षमता संपन्न मिसाइल अग्नि-5 का ओडिशा में सैन्य अड्डे से सफलतापूर्वक परीक्षण किया।
मिसाइल 5,000 किलोमीटर से अधिक दूरी तक मार कर सकता है, यानी यह चीन और पाकिस्तान के अंदरूनी हिस्से तक लक्ष्य भेद सकता है। इसका परीक्षण भद्रक जिले में स्थित प्रक्षेपण स्थल इनर व्हीलर आईलैंड से किया गया।
परीक्षण स्थल के निदेशक एम.वी.के.वी.प्रसाद ने आईएएनएस को बताया, “यह अग्नि-5 मिसाइल का कनस्तर आधारित रूप है। इसका पहली बार परीक्षण किया गया है। परीक्षण पूरी तरह सफल रहा है।”