Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 अगस्त-सितम्बर में 38 जिले के 37 हजार से अधिक तीर्थ-यात्री लाभ लेंगे | dharmpath.com

Thursday , 17 April 2025

Home » पर्यटन » अगस्त-सितम्बर में 38 जिले के 37 हजार से अधिक तीर्थ-यात्री लाभ लेंगे

अगस्त-सितम्बर में 38 जिले के 37 हजार से अधिक तीर्थ-यात्री लाभ लेंगे

 

4906-300x18921भोपाल : मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना में माह अगस्त एवं सितम्बर में प्रदेश के 38 जिले के 37 हजार तीर्थयात्री रामेश्वरम्, द्वारिका, पुरी तथा तिरूपति तीर्थस्थल का भ्रमण करेंगे। जिलों से यह यात्रा 28 जुलाई से 16 सितम्बर तक निर्धारित है।

तीर्थदर्शन योजना में रामेश्वरम् के लिये शिवपुरी से 28 जुलाई को ट्रेन रवाना होगी। इसमें शिवपुरी जिले से 260 तीर्थयात्री, ग्वालियर से 315, दतिया से 200 तथा भिण्ड से 201 यात्री रवाना होंगे। इसी तरह 13 अगस्त को गुना से 264, राजगढ़ से 246, शाजापुर से 262 तथा आगरमालवा से 204 यात्री, 16 अगस्त को जबलपुर से 240 तीर्थयात्री, नरसिंहपुर से 210, होशंगाबाद से 220, मंडला से 154 तथा डिण्डोरी से 152 यात्री रामेश्वरम के लिये रवाना होंगे। इसी प्रकार 17 अगस्त को बुरहानपुर से रामेश्वरम के लिये कुल 975 तीर्थयात्री को रवाना किया जायेगा। इसमें बुरहानपुर से 240, बैतूल से 245, छिंदवाड़ा से 300 तथा सिवनी से 130 यात्री शामिल होंगे। सागर से 21 अगस्त को 252, दमोह से 200, कटनी से 200, शहडोल से 162 तथा उमरिया से 162 यात्री, 8 सितम्बर को विदिशा से रामेश्वरम् तीर्थस्थल के लिये 215 यात्री, भोपाल से 255, होशंगाबाद से 220, रायसेन से 131 तथा सीहोर से 155 यात्री रवाना होंगे।

द्वारिका तीर्थ के लिये 5 अगस्त को रीवा से 215, सतना से 204, कटनी से 151, सीधी से 151, पन्ना से 150 तथा सिंगरौली से 105 यात्री रवाना होंगे। पुरी तीर्थ के लिये 11 अगस्त को इंदौर से 296, देवास से 115, उज्जैन से 208, धार से 148, झाबुआ से 105 तथा अलीराजपुर से 104 तीर्थयात्रियों को रवाना किया जायेगा।

इसी श्रंखला में 18 अगस्त को तिरूपति के लिये रतलाम से 243, उज्जैन से 250, भोपाल से 200, सीहोर से 145 तथा रायसेन से 137 तीर्थयात्री को मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना में भेजा जायेगा।

अगस्त-सितम्बर में 38 जिले के 37 हजार से अधिक तीर्थ-यात्री लाभ लेंगे Reviewed by on .   भोपाल : मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना में माह अगस्त एवं सितम्बर में प्रदेश के 38 जिले के 37 हजार तीर्थ-यात्री रामेश्वरम्, द्वारिका, पुरी तथा तिरूपति तीर्   भोपाल : मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना में माह अगस्त एवं सितम्बर में प्रदेश के 38 जिले के 37 हजार तीर्थ-यात्री रामेश्वरम्, द्वारिका, पुरी तथा तिरूपति तीर् Rating:
scroll to top