नई दिल्ली, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। केंद्र सरकार ने बुधवार को ऐसे आरोपों से इनकार किया कि अगस्ता वेस्टलैंड मामले में किसी तरह की दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई की जा रही है। साथ ही कांग्रेस नेताओं से दो टूक कहा कि यदि उन्हें ‘चरित्र हनन’ को लेकर किसी भी तरह की शिकायत है तो उन्हें इटली की अदालत से संपर्क करना चाहिए।
केंद्रीय संसदीय कार्य राज्य मंत्री राजीव प्रताप रुडी ने आईएएनएस से संसद परिसर में कहा, “यदि उन्हें (कांग्रेस) चरित्र हनन को लेकर किसी तरह की शिकायत है तो वे इटली की अदालत पर इसका आरोप लगा सकते हैं। उन्हें (कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी) इटली की अदालत पर इसका आरोप लगाना चाहिए।”
रुडी ने कहा, “मैं यह बयान मीडिया रपट के आधार पर दे रहा हूं, जिनके मुताबिक सोनिया गांधी, अहमद पटेल और यहां तक कि मनमोहन सिंह के नाम भी (रिश्वत लेने के मामले में) सामने आए हैं।”
सोनिया गांधी ने कहा है कि उन्हें किसी जांच का डर नहीं है। इस बारे में पूछे जाने पर रुडी ने कहा, “मैं उनसे सहमत हूं, इसमें डरने की कोई बात नहीं है। सच्चाई सामने आएगी। लेकिन मुख्य मुद्दा यह है कि इटली की अदालत के आदेश के आधार पर इस मामले में कई बड़े नाम सामने आए हैं।”
इटली की अदालत के अनुसार, इस वीवीआईपी सौदे में करीब 120-125 करोड़ रुपये की रिश्वत दी गई थी।