नई दिल्ली, 24 दिसम्बर (आईएएनएस)। राजधानी की एक अदालत ने सोमवार को पूर्व वायुसेना प्रमुख एस.पी. त्यागी व उनके संबंधी संजीव त्यागी को अगले साल विदेश यात्रा की अनुमति दे दी।
केंद्रीय जांच ब्यूरो के विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार ने त्यागी की याचिका पर उन्हें अगले साल मार्च व अप्रैल में अमेरिका व कनाडा जाने की अनुमति दे दी।
अदालत ने संजीव त्यागी को भी जनवरी 2019 में स्विट्जरलैंड की यात्रा करने की अनुमति दे दी।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) व सीबीआई ने दिल्ली की अदालतों में रिश्वत मामलों को लेकर आरोपपत्र दाखिल किए हैं। आरोपपत्र में सीबीआई ने 3,600 करोड़ रुपये के अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे मामले में कथित रूप से शामिल चार भारतीयों के रूप में वायुसेना के पूर्व प्रमुख एस.पी. त्यागी, उनके संबंधी संजीव त्यागी उर्फ जूली, तत्कालीन वायुसेना उप प्रमुख जे.एस. गुजराल और अधिवक्ता गौतम खेतान के नाम दर्ज किए हैं।
आरोपपत्र में दर्ज अन्य आरोपियों में बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल, गुइडो हैश्के और कार्लो गेरोसा के अलावा फिनमेकैनिका के पूर्व सीईओ ग्यूसेप ओर्सी और अगस्ता वेस्टलैंड के पूर्व सीईओ ब्रूनो स्पैगनोलिनी शामिल हैं।