नई दिल्ली, 5 मार्च (आईएएनएस)। दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को दुबई के व्यापारी राजीव सक्सेना के बयान दर्ज करने की सुनवाई स्थगित कर दी।
राजीव सक्सेना अगस्तावेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदा मामले में सरकारी गवाह बनना चाहता है।
अतिरिक्त मुख्य महानगर दंडाधिकारी समर विशाल ने बुधवार तक के लिए बयान दर्ज करने को स्थगित कर दिया।
सक्सेना ने कहा है कि अगर उन्हें क्षमा किया जाता है तो वह मामले में पूरा खुलासा करेगा।
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की सुरक्षा एजेंसियों ने सक्सेना को 30 जनवरी को दुबई के उनके आवास से उठाया था और भारत को प्रत्यर्पित कर दिया था।
सक्सेना को बीते सप्ताह चिकित्सा आधार पर जमानत दिया गया। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उसकी जमानत का विरोध नहीं किया।
ईडी के अनुसार, वकील गौतम खेतान के साथ मिलीभगत में सक्सेना ने कई राजनेताओं, नौकरशाहों व भारतीय वायुसेना के अधिकारियों को भुगतान के लिए धनशोधन की खातिर दुनियाभर में एक कॉर्पोरेट ढाचा प्रदान किया।
सक्सेना ने ऐसा अगस्तावेस्टलैंड के पक्ष में 12 वीवीआईपी हेलीकॉप्टरों की आपूर्ति के अनुबंध को प्रभावित करने के लिए किया था।