बुधवार को मेलबर्न में एशियन चैम्पियनशिप लीग (एसीएल) में एसआईपीजी का मेलबर्न विक्ट्री से होने वाले मुकाबले से पहले मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में एरिक्सन ने कहा कि चीन के फुटबाल खेल जगत में काफी पैसा आ रहा है और इससे राष्ट्रीय टीम को काफी मदद मिलेगी।
एरिक्सन ने कहा, “मुझे लगता है कि मैं सही समय में सही स्थान पर हूं। आप देख सकते हैं कि चीन में फुटबॉल कैसे विकास कर रहा है।”
उन्होंने बताया, “90 के दशक के दौरान हर खिलाड़ी इटली आना चाहता था, क्योंकि उस दौरान वहां फुटबाल काफी अच्छा था और फिर 2000 में प्रत्येक खिलाड़ी प्रीमियर लीग में जाना चाहता था।”
एरिक्सन ने कहा कि अब हर खिलाड़ी चीन आना चाहता है। वह आश्वस्त हैं कि अगले 10 या 15 वर्षो में विश्व कप जीतने के लिए चीन की राष्ट्रीय टीम अच्छा प्रदर्शन करेंगी।