लीवरपूल, 11 मई (आईएएनएस)। लीवरपूल के प्रशंसकों के लिए वर्तमान सत्र भले ही रोमांचक न रहा हो, लेकिन कोच जुएर्गेन क्लोप आश्वस्त हैं कि अगले सत्र में टीम के अंदर बड़े स्तर पर सुधार देखने को मिलेगा।
अधिकतर सत्रों में लीवरपूल को अंक तालिका में मध्य स्तर पर आकर काफी संघर्ष करना पड़ता है और उसके पास शीर्ष चार में पहुंचने का अवसर नहीं होता।
चैम्पियंस लीग में क्वालीफाई करने की संभावना लगभग न के बराबर थी, लेकिन क्लब किसी तरह संघर्ष करते हुए लीग सूची में शीर्ष छह में जगह बना सकता है और यूरोपा कप के अगले सत्र में जगह सुनिश्चित कर सकता है।
समाचार पत्र ‘द गार्जियन’ के मुताबिक क्लोप ने कहा, “हम छठा स्थान हासिल कर सकते हैं। यह लीवरपूल के इतिहास में सबसे बड़ी सफलता नहीं है, क्योंकि हर किसी को क्लब से बेहतर की उम्मदी है और हम इस ओर आगे बढ़ रहे हैं। हमें सुधार करना है और निश्चित तौर पर हम ऐसा करेंगे।”
क्लोप ने कहा, “मैं निश्चित तौर पर अगले सत्र का इंतजार कर रहा हूं, लेकिन इस सत्र में भी हम अच्छे स्तर को हासिल करन का प्रयास कर रहे हैं।”