Sunday , 3 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » अगले वर्ष समाप्त होगा एमएच370 का खोजी अभियान

अगले वर्ष समाप्त होगा एमएच370 का खोजी अभियान

कैनबरा, 4 जून (आईएएनएस)। मलेशिया के लापता विमान एमएच370 की तलाश में ऑस्ट्रेलिया के नेतृत्व में चलाया जा रहा अभियान अगले साल की शुरुआत में समाप्त होने की संभावना है।

यह जानकारी ज्वाइंट एजेंसी कोऑर्डिनेशन सेंटर (जेएसीसी) ने गुरुवार को दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, हिंद महासागर में बोइंग 777 की तलाश कर रही ऑस्ट्रेलियाई एजेंसी जेएसीसी का कहना है कि यह अपने मौजूदा 120,000 वर्ग किलोमीटर के खोज क्षेत्र में विस्तार नहीं करेगा।

इधर, आठ मार्च 2014 को लापता होने के एक साल बाद अप्रैल में मलेशिया, ऑस्ट्रेलिया और चीन ने खोज क्षेत्र को दोगुना करने की घोषणा की थी।

लेकिन कोई अर्थपूर्ण प्रगति न हो पाने पर जेएसीसी ने 2016 की शुरुआत में अभियान समाप्त करने की घोषणा की है।

जेएसीसी ने कहा, “कोई विश्वसनीय सूचना न मिलने पर सरकार इस बात पर राजी हुई है कि खोज के क्षेत्र में कोई विस्तार नहीं किया जाएगा।”

मौजूदा तलाशी अभियान में ऑस्ट्रेलिया का आठ करोड़ डॉलर और मलेशिया का 4.5 करोड़ डॉलर खर्च हो चुका है।

ठंड के मौसम में समुद्र के हालात ने तलाशी अभियान में देरी की है।

एमएच370 का मलबा बरामद नहीं हो पाने के कारण मलेशियाई अधिकारियों ने जनवरी में यात्रियों के मृत मान लिए जाने की घोषणा की थी।

इधर, मौसम में सुधार पर तलाशी अभियान में तेजी लाई जाएगी, हालांकि पोत जीओ फिनिक्स अपने अभियान को रोकेगा और महीने के अंत में सिंगापुर लौट जाएगा।

खोजी अभियान में शामिल चौथे पोत फुर्गो सपोर्टर ने भी मई में अपना काम समाप्त कर दिया था।

अब तक 50,000 वर्ग किलोमीटर के दायरे में तलाशी की गई है, लेकिन विमान का कुछ पता नहीं चल पाया है।

अगले वर्ष समाप्त होगा एमएच370 का खोजी अभियान Reviewed by on . कैनबरा, 4 जून (आईएएनएस)। मलेशिया के लापता विमान एमएच370 की तलाश में ऑस्ट्रेलिया के नेतृत्व में चलाया जा रहा अभियान अगले साल की शुरुआत में समाप्त होने की संभावना कैनबरा, 4 जून (आईएएनएस)। मलेशिया के लापता विमान एमएच370 की तलाश में ऑस्ट्रेलिया के नेतृत्व में चलाया जा रहा अभियान अगले साल की शुरुआत में समाप्त होने की संभावना Rating:
scroll to top