वाशिंगटन, 30 सितम्बर (आईएएनएस)। वुमेन्स मार्च ऑन वाशिंगटन का तीसरा संस्करण जनवरी 2019 में होगा। एक आयोजक के मुताबिक इस मार्च की शुरुआत दो साल पहले हुई थी।
मार्च की सहअध्यक्ष लिंडा सरसौर ने शनिवार को घोषणा की कि मार्च की तारीख 19 जनवरी, 2019 होगी।
उन्होंने सीएनएन को बताया कि सर्वोच्च न्यायालय के नामित ब्रेट कैवानाग के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप, कार्यकर्ताओं के लिए मुख्य प्रेरणा हैं। हालांकि ब्रेट ने जोरदार तरीके से इन आरोपों को खारिज कर दिया है।
सरसौर ने कहा, “महिलाएं गुस्से में हैं। हम सीनेट न्यायिक समिति में कल हुए मतदान को लेकर गुस्से में हैं और वुमेन्स मार्च का मानना है कि प्रशासन में चुने हुए लोगों को लगता है कि हम अपने फायदे के लिए यह कर रहे हैं।” अमेरिका में रिपब्लिकनों की सरकार है।
सरसौर ने न्यायिक समिति द्वारा क्रिस्टीन ब्लेसी फोर्ड के साथ किए बर्ताव के तरीके की आलोचना की। फोर्ड ने गुरुवार को पैनल के समक्ष अपने आरोपों को लेकर बयान दिया था। फोर्ड ने कैवनाग पर हाईस्कूल की एक पार्टी के दौरान उनके साथ यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है।
कैवानाग ने भी सुनवाई के दौरान अपना बयान दिया और दिनभर चली सुनवाई में आरोपों से खुद का बचाव किया।