PM Modi Parliament Speech: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आरोप लगाया कि लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने जो भाषण दिया उसमें सच्चाई नहीं थी. राहुल ने आरोप लगाया कि वह उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) का बचाव कर रहे हैं. उन्होंने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘भाषण में सच्चाई नहीं है. अगर (अडानी) मित्र नहीं हैं तो यह कह देते कि जांच होगी.’ राहुल गांधी ने कहा, ‘शेल कंपनियां और बेनामी संपत्तियां राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा विषय हैं. भारत के बुनियादी ढांचे से जुड़ा विषय हैं. ये बहुत बड़ा घपला है. इस बारे में प्रधानमंत्री ने कुछ नहीं कहा.’
उन्होंने आरोप लगाया, ‘प्रधानमंत्री उनका (अडानी) बचाव कर रहे हैं. मैं समझता हूं. इसका कारण है.’ इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि दुनिया में कोरोना महामारी समेत अनेक संकटपूर्ण हालात के बीच देश को जिस तरह से संभाला गया, उससे पूरा देश आत्मविश्वास से भर रहा है. पूरे विश्व में भारत को लेकर सकारात्मकता, आशा और भरोसा है.