नई दिल्ली, 25 फरवरी (आईएएनएस)। एयर ऑफिसर इंचार्ज (प्रशासन) एयर मार्शल बीबीपी सिन्हा ने गुरुवार को दिल्ली में भारतीय वायुसेना की 13वीं सिविलियंस अंतर कमान फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।
24 फरवरी से 2 मार्च तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में वायु सेना मुख्यालय और कमानों की 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। एयर मार्शल बीबीपी सिन्हा ने सभी प्रतिभागी टीमों को उनके कमान वाले रंगों द्वारा शानदार मार्च पास्ट के साथ प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
उद्घाटन मुकाबला पूर्वी कमान और प्रशिक्षण कमान के बीच हुआ, जिसमें प्रशिक्षण कमान ने 4-0 से पूर्वी कमान को हरा दिया।
यह खेल आयोजन भारतीय वायुसेना के लड़ाके दस्तों के असैन्य कर्मियों के बीच खेल भावना को बढ़ावा देने के लिए भारतीय वायुसेना की एक कोशिश के तहत आयोजित की जा रही है।
इस आयोजन से वायुसेना अपनी आवश्यक समर्थन संबंधी सेवाओं को मुहैया कराकर मजबूत भावना को प्रोत्साहित करती है।
2 मार्च, 2016 को आखिरी मुकाबले के अवसर पर वायुसेना अध्यक्ष एयर चीफ मार्शल अरूप राहा मुख्य अतिथि होंगे।