लखनऊ:सपा सांसद रामजी लाल सुमन के आगरा स्थित घर पर कुछ लोगों ने तोड़फोड़ और पथराव किया। इस घटना के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि सांसद पर हमला सिर्फ इसलिए हुआ क्योंकि वह दलित हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने जातीय भेदभाव के कारण उन्हें निशाना बनाया।
सांसद के बेटे रंजीत सुमन ने आरोप लगाया कि हमला करणी सेना से जुड़े लोगों ने किया है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से उन्हें सोशल मीडिया पर धमकियां मिल रही थीं, जिसके बाद यह हमला हुआ।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा कि समाजवादी पार्टी राजा राणा सांगा की वीरता और राष्ट्रभक्ति पर सवाल नहीं उठा रही है। उनका आरोप है कि बीजेपी समाज को जाति और धर्म के आधार पर बांटने की राजनीति कर रही है।