संघ के प्रदेश अध्यक्ष लालबिहारी यादव ने कहा कि सरकार अपने चुनावी वायदे के अनुसार वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय देने जा रही है। मानदेय देने की प्रक्रिया का प्रस्ताव 16 दिसंबर, 2014 को संघ के सदस्यों व माध्यमिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव व निदेशक के साथ हुई वार्ता के बाद 24 दिसंबर को शासन को प्रेषित किया जा चुका है।
यह प्रस्ताव मुख्यमंत्री व माध्यमिक शिक्षा मंत्री के निर्देश पर निदेशक माध्यमिक शिक्षा द्वारा शासन को प्रेषित किया जा चुका है। इसमें शिक्षकों के मानदेय का रास्ता साफ हो चुका है।
शिक्षकों को मानदेय दिए जाने के प्रस्ताव पर शिक्षकों ने मुख्यमंत्री व माध्यमिक शिक्षा मंत्री को हार्दिक बधाई ही नहीं, लखनऊ में घोषणा के बाद लाखों की संख्या में पहुंचकर स्वागत व सम्मानित करने का ऐलान किया है।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।