नई दिल्ली, 12 अगस्त (आईएएनएस)। अभिनेत्री अक्षरा हासन का कहना है कि वह पहले हिंदी फिल्मों में अपनी पहचान बनाना चाहती हैं और उसके बाद अपनी बड़ी बहन श्रुति हासन की तरह तमिल और तेलुगू फिल्मों की ओर रुख करेंगी।
अक्षरा ने आईएएनएस से कहा, “मुझे (तमिल और तेलुगू फिल्में करना) पसंद है, लेकिन अभी मेरे लिए वहां जाने का समय नहीं है। मैं पहले बॉलीवुड में अपने कदम जमाना चाहती हूं और उसके बाद वहां का रुख करूंगी।”
अक्षरा दिग्गज अभिनेता कमल हासन और सारिका की बेटी हैं। वह अपने माता-पिता के साथ भी पर्दे पर दिख सकती हैं, लेकिन इन सबसे पहले वह खुद को एक अभिनेत्री के रूप में स्थापित करना चाहती हैं।
उन्होंने कहा, “मुझे पहले खुद को अभिनेत्री के रूप में स्थापित करने की जरूरत है, क्योंकि मेरे माता-पिता दोनों शक्तिशाली और मजबूत कलाकार हैं। इसलिए मुझे इस खेल में ऊपर उठने की जरूरत है जिससे मैं दोनों के साथ पर्दे पर आने की हिम्मत कर सकूं।”
बीएमडब्ल्यू इंडिया ब्राइडल फैशन वीक 2015 में अक्षरा दुल्हन के लिबास में मासूम-सी नजर आईं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह अपनी स्क्रिप्ट खुद चुनती हैं, लेकिन जब वह सुनिश्चित नहीं होतीं तो अपने माता-पिता से सलाह लेती हैं।
उन्होंने बताया, “मैं अपने फैसले खुद ले सकती हूं। मेरे माता-पिता ने आगे बढ़ने और जिंदगी में खुद फैसले लेने के मौके दिए हैं।”
अक्षरा को आखिरी बार आर. बाल्की की ‘शमिताभ’ में देखा गया था।