फातुल्लाह (बांग्लादेश), 14 जून (आईएएनएस)। भारत के अनुभवी ऑफ-स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह रविवार को पाकिस्तान के दिग्गज वसीम अकरम को पीछे छोड़ टेस्ट मैचों में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में नौवें स्थान पर पहुंच गए।
खान साहेब उस्मान अली स्टेडियम में हरभजन रविवार को बांग्लादेश के इमरुल कायेस को 72 रनों के निजी रनसंख्या पर आउट करने के साथ इस सूची में नौवें स्थान पर पहुंचे।
हरभजन का 102 टेस्ट मैचों में यह 415वां विकेट रहा। अकरम के नाम 104 मैचों में 414 विकेट हैं।
बांग्लादेश के साथ ड्रा पर खत्म हुए एकमात्र टेस्ट में हरभजन ने 64 रन देकर कुल तीन विकेट हासिल किए। इसके साथ ही टेस्ट मैचों में उनके कुल विकेटों की संख्या 416 हो गई।
उल्लेखनीय है कि वह करीब दो साल बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी करने में कामयाब हुए हैं।
हरभजन अब कपिलदेव के 434 विकेट से केवल 20 कदम दूर हैं।
पूर्व दिग्गज लेग स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले भारत की ओर से सर्वाधिक टेस्ट विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज हैं। उनके नाम 619 विकेट हैं।