संयुक्त राष्ट्र, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस का कहना है कि वह दोनों कोरियाई देशों के नेताओं के बीच होने जा रहे सम्मेलन को लेकर किए गए प्रयासों का समर्थन करते हैं।
गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफन डुजारिक ने कहा, “हमें लगता है कि शांतिपूर्ण तरीके से कोरियाई प्रायद्वीप के परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए यह चर्चा और बैठकें महत्वपूर्ण कदम है।”
उन्होंने कहा, “लेकिन यकीनन हम देखेंगे कि इसका नतीजा क्या रहता है।”
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन और उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन के बीच शुक्रवार को सीमावर्ती गांव पनमुनजो में ऐतिहासिक बैठक होने जा रही है।