यह प्रदर्शनी मोहर्रम के महीने में नौ वर्षो से लगातार लगती आ रही है, जिसमें केवल देश ही नहीं विदेशों से भी छायाचित्र व पेंटिंग भेजे जाते हैं। प्रदशर्नी में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी लखनऊ सहित बरेली, गोंडा, शाहजहांपुर, अलीगढ़, कोलकत्ता, गोरखपुर, मुंबई, दिल्ली, कानपुर, जौनपुर व रायबरेली के कलाकारों व सीनियर फोटो आर्टिस्ट एवं फोटो जर्नलिस्ट ने प्रदर्शनी के लिए मोहर्रम विषय पर अपने चित्र दिए हैं।
वहीं पाकिस्तान, जापान, इंग्लैंड, ईरान, स्पेन व लंदन से विदेशी कलाकारों ने पेंटिंग व फोटो ईमेल के जरिए भेजे हैं। प्रदर्शनी के मौके पर एस.एन.लाल द्वारा लिखा इतिहास विषय ‘अजादी और 1857 की गदर’ भी प्रस्तुत की जाएगी।
प्रदर्शनी के उद्घाटन अवसर पर राज्यपाल नाईक के अलावा डॉ. कल्बे सादिक, शाह सैय्यद हसनैन बकई, स्वामी सारंग, डॉ. अब्बास मेहंदी, डॉ. अनीस अंसारी, यावर अली शाह सहित तमाम लोग मौजूद रहेंगे।