भारत ने दुबई में आयोजित अंडर-19 विश्व कप के अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 40 रन से हरा दिया। भारत ने अपनी पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 262 रन बनाए।
जीत के लिए 263 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम 48.4 ओवर में 222 रन बनाकर आउट हो गई। पाकिस्तान की ओर से कप्तान समी असलम ने सबसे ज्यादा, यानी 68 रन बनाए।
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत ने सरफ़राज ख़ान (78) और संजू सैमसन (68) की अर्द्धशतकीय पारी की बदौलत पाकिस्तान के सामने 263 रनों का लक्ष्य रखा।
कप्तान के पहले बल्लेबाजी करने के फैसले को सही साबित करते हुए अखिल और अंकुश की जोड़ी ने टीम को मज़बूत शुरूआत दी। नौवें ओवर में भारत को पहला झटका लगा और अंकुश बैन्स 24 रन की पारी खेलकर इरफानुल्ला के हाथों आउट हुए। इस विकेट के बाद भारत संभल भी नहीं पाया और कप्तान विजय जोल भी 3 रन बना कर चलते बने। टीम इंडिया 94 रन पर चार विकेट खोने के बाद संघर्ष करती नज़र आर रही थी और लग रहा था कि भारत 200 का आंकड़ा भी पार न कर पाएगा। लेकिन संजू और सरफ़राज़ ने 23 ओवर में 119 रन की साझेदारी कर पारी को संभाला। भारतीय टीम ने न सिर्फ़ 200 का आंकड़ा पार किया बल्कि पाकिस्तान के खिलाफ इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा स्कोर भी खड़ा कर डाला।
पाकिस्तान की ओर से इरफानउल्ला ने 32 रन देकर 2 और करामत अली ने 37 रन पर 2 बल्लेबाजों को आउट किया। ज़िया उल-हक और जफर गौहर को 1-1 विकेट मिला।