नई दिल्ली, 27 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय महिला फुटबाल टीम की पूर्व कप्तान ओइनम बेमबेम देवी का मानना है कि 2020 में फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप की मेजबानी करना देश में खेल के लिए किसी क्रांति से कम नहीं होगा।
वर्ष 2017 में अंडर-17 फुटबाल पुरुष विश्व कप के सफल आयोजन के बाद भारत पहली बार महिला विश्व कप की मेजबानी करेगा।
बेमबेम ने बुधवार को कहा, “फीफा अंडर-17 विश्व कप भारत के लिए महिला फुटबाल को विश्व पटल पर उजागर करने का बेहतरीन अवसर है। मैं समझती हूं कि हम फीफा विश्व कप में एक मैच जीतेंगे।”
बेमबेम ने यहां फिक्की गोल समिट कार्यक्रम में कहा, “मैंने अंडर-16 खिलाड़ियों के साथ काम किया है। वे बहुत बुद्धिमान हैं और जानती हैं कि खेल कैसे खेलना है। हम मौसम के कारण एएफसी अंडर-16 क्वालीफाइंग में हार गए क्योंकि हम शून्य से नीचे के तापमान में खेल रहे थे। मुझे यकीन है कि हम बहुत कुछ हासिल कर सकते हैं।”