नई दिल्ली: आईपीएल फिक्सिंग मामले में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को भगोड़ा साबित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.
दिल्ली के पटियाला हाऊस कोर्ट ने विज्ञापन के जरिए दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील को 16 अगस्त तक कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है.
ये विज्ञापन आज मुंबई के प्रमुख अखबारों में छपा. माना जा रहा है कि अगर 16 अगस्त तक दोनों अदालत में पेश नहीं हुए तो इन्हें भगोड़ा साबित कर दिया जाएगा. इससे पहले पटियाला हाऊस कोर्ट ने दाऊद की संपत्ति को जब्त करने का भी आदेश दिया था.
खुफिया एजेंसियों के मुताबिक मुंबई बम ब्लास्ट समेत कई आतंकी वारदातों का आरोपी आरोपी दाऊद और छोटा शकील इस वक्त पाकिस्तान में छिपे हैं . हालांकि पाकिस्तान हमेशा इससे इनकार करता रहा है.