नई दिल्ली, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)। रियो ओलम्पिक की तैयारियों की मद्देनजर भारत के 17 एथलीट 70 दिनों तक तुर्की के शहर अंटाल्या में स्थित अत्याधुनिक प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।
नई दिल्ली, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)। रियो ओलम्पिक की तैयारियों की मद्देनजर भारत के 17 एथलीट 70 दिनों तक तुर्की के शहर अंटाल्या में स्थित अत्याधुनिक प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।
भारतीय एथलेटिक्स महासंघ की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक भारतीय दल शनिवार को तुर्की रवाना होगा। इस दल में 400 मीटर बाधा दौड़, 400 मीटर, 4 गुणा 400 मीटर रिले की महिला एवं पुरुष टीमें शामिल हैं।
तुर्की जाने वाले खिलाड़ियों में आठ महिलाएं, नौ पुरुष, पांच कोच और सहयोगी स्टाफ शामिल हैं। दो अन्य एथलीट अपने सहयोगी स्टाफ के साथ 14 दिनों के बाद अंटाल्या पहुंच सकते हैं।
एएफआई प्रमुख आदिल सुमरिवाला ने कहा, “एएफआई अपने खिलाड़ियों को बेहतरीन प्रशिक्षण सुविधा प्रदान करना चाहता है। हम चाहते हैं कि रियो ओलम्पिक के लिए हमारे एथलीट बेहतरीन तरीके से तैयारी करेंगे और इसी क्रण में हमने रियो जैसे माहौल वाले शहर को चुना। अंटाल्या में प्रशिक्षण के लिए वह सबकुछ है, जो आज के हालात में एक खिलाड़ी को चाहिए। मैं हमारे खिलाड़ियों का सहयोग करन के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण और खेल मंत्रालय का धन्यवाद करना चाहता हूं।”