लॉस एंजेलिस, 4 अप्रैल (आईएएनएस)। गायक जस्टिन बीबर और सेलेना गोमेज अक्टूबर, 2014 में कथित तौर पर सगाई की अंगूठियों को लेकर हुए विवाद के कारण एक-दूसरे से अलग हुए थे। दोनों ने दिसंबर में अपने प्रेमसंबंध को फिर से पटरी पर लाने का मौका एक-दूसरे को दिया था, जब दोनों यहां एक आभूषण की दुकान पर सगाई की अंगूठियों की जांच-परख कर रहे थे।
‘लाइफ एंड स्टाइल’ पत्रिका के एक सूत्र ने बताया कि दुकान के दर्शक ने बीबर और सेलेना से पूछा कि क्या वे शादी करेंगे?
वेबसाइट ‘हॉलीवुडलाइफ डॉट कॉम’ के मुताबिक, इसके जवाब में सेलेना ने कहा, “मुझे ऐसी उम्मीद है।” लेकिन उनके पीछे बीबर कह रहे थे, “नहीं”।
बीबर से संबंध टूटने के बाद सेलेना ने डीजे जेड के साथ डेटिंग शुरू कर दी थी।
एक सूत्र ने बताया, “सेलेना को लगता है कि जेड शादी के लिए ठीक हैं और अच्छे पिता बन सकते हैं। सेलेना कहती हैं कि जब भी उनके बच्चे हों, तो जेड की तरह हों, क्योंकि उनके साथ रहने में आनंद आता है। वह बहुत सहनशील हैं।”