इस्तांबुल, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। अंकारा में हुए आत्मघाती बम धमाके के दो दिनों के बाद सोमवार को तुर्की के चिकित्सकों ने विरोधस्वरूप सभी गैर आपातकालीन सेवाओं को रोक दिया है।
इस्तांबुल, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। अंकारा में हुए आत्मघाती बम धमाके के दो दिनों के बाद सोमवार को तुर्की के चिकित्सकों ने विरोधस्वरूप सभी गैर आपातकालीन सेवाओं को रोक दिया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रपट के मुताबिक तुर्की स्वास्थ्य संगठन (टीटीबी) ने कहा, “हमें दुख और खेद है। हम 12 से 13 अक्टूबर तक देशभर में दो दिवसीय हड़ताल कर रहे हैं।”
टीटीबी के एक अधिकारी ने कहा, “चिकित्सक अंकारा बम हादसे में मारे गए लोगों के अंतिम संस्कार में हिस्सा लेंगे।”
अंकारा बम विस्फोट में एक छात्र की मौत पर शोक प्रकट करने के लिए इस्तांबुल तकनीकी विश्वविद्यालय ने सोमवार को अपने व्याख्यान रद्द कर दिए।
घायलों में से कई की नाजुक हालत को देखते हुए मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी का अंदेशा है।
तुर्की के इतिहास में अब तक के सबसे बड़े आतंकवादी हमले के पीछे दो आत्मघाती हमलावरों के होने का संदेह है।