ली ने यह टिप्पणी सिंगापुर फोरम में ‘न्यू मॉडल ऑफ ग्रेट पॉवर्स रिलेशंस : व्हाट इट मिंस फॉर एशिया?’ विषय पर अपने महत्वपूर्ण भाषण के दौरान की।
उन्होंने कहा कि चीन व अमेरिका के बीच संबंध शीतयुद्ध के दौरान सोवियत रूस-अमेरिका के बीच के संबंधों से अलग है और दोनों देश व्यापक पारस्परिक हितों को साझा करते हैं, जो चीन-अमेरिका संबंधों का आधार है।
दक्षिण चीन सागर के संबंध में ली ने कहा कि दक्षिण चीन सागर चीन व अमेरिका के बीच महज एक मुद्दा नहीं है, बल्कि अब यह उनके द्विपक्षीय संबंधों के लिए एक महत्वपूर्ण मुद्दा बन गया है।
उन्होंने कहा, “इसका कारण यह है कि चीन के विकास के साथ अमेरिका सामंजस्य नहीं बिठा पाया है और यह शीत युद्ध व वर्चस्व की मानसिकता का ही एक रूप है।”