कोलकाता, 19 नवंबर (आईएएनएस)। ‘असम के बिधान चंद्र रॉय’ के नाम से मशहूर प्रसिद्ध असमिया चिकित्सक, सामाजिक कार्यकर्ता और परोपकारी भुवनेश्वर बरुआ पर एक बायोपिक बनाई जा रही है। निर्माताओं को उम्मीद है कि यह युवाओं में उनके गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा के आदर्श को भरेगी।
धीरज कश्यप के निर्देशन और नामचीन होम्योपैथिक चिकित्सक दिलीप घोषाल द्वारा निर्मित फिल्म को ‘लोकबंधु’ नाम दिया गया है।
इन दिनों चल रहे 21वें कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में फिल्म का प्रीमियर किया गया।
कश्यप ने असम से फोन पर आईएएनएस को बताया, “फिल्म केवल बरुआ की विरासत को ही कायम नहीं रखेगी, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों को गरीबों और जरूरतमंदों की मदद के लिए भी प्रेरित करेगी।”
कश्यप ने कहा, “वे पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री बी.सी. रॉय के पसंदीदा छात्र थे। बरुआ ने लोगों को स्वास्थ्य, स्वच्छता और अफीम के सेवन के दुष्प्रभावों को जागरूक करने के लिए दूर-दराज के क्षेत्रों की यात्रा की थी।”
फिल्म 1930 के बाद के दशकों पर आधारित है।
टीम की योजना जनवरी 2016 में फिल्म को असम में रिलीज करने की योजना है।
कश्यप ने कहा, “फिल्म को कोलकाता के लोगों से काफी सरहाना मिली, इसलिए हम इसे बंगाल में भी रिलीज करना चाहते हैं।”