प्रत्याशियों ने संगठन से की शिकायत
मध्यप्रदेश भाजपा के २३ जिला अध्यक्ष संगठन की निगाह में दागदार हो चलें है इन पर चुनावी चंदे में हेर फेर किए जाने का आरोप किसी ओर ने नहीं बल्कि भाजपा के प्रत्याशियों ने ही लगाया है गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा संगठन ने अपने प्रत्याशियों की आर्थिक मदद करते हुए १५ से ३० लाख रुपये पार्टी के विभिन्न जिला अध्यक्षों को सौंपे थे। इस पैसे का विधानसभा में उपयोग करने की जवाबदारी भी जिला अध्यक्षों को सौंपी गई थी लेकिन कई विधानसभा क्षेत्रों में इस पैसे का पूरा उपयोग नहीं किया गया। विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद कई हारे हुए और कई जीते हुए प्रत्याशियों ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह तोमर और प्रदेश संगठन मंत्री अरविन्द मेनन को जिला अध्यक्षों द्वारा आर्थिक एवं राजनैतिक असहयोग करने का आरोप लगाते हुए शिकायत की है । प्रत्याशियों ने इस बात की भी मांग की है कि जिला अध्यक्ष चुनावी खर्च के लिए दिए गए पैसे का हिसाब दें । सूत्रों के अनुसार प्रदेश कार्यालय द्वारा जिला अध्यक्षों से हिसाब-किताब मांगा गया है लेकिन कई जिला अध्यक्ष हिसाब किताब नहीं सौंप रहे हैं । जब इस बारे में मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के कोषाध्यक्ष चेतन कश्यप से जानकारी चाही तो उन्होंने इस मामले पर कुछ भी कहने से बचते हुए कहा कि जिला अध्यक्षों के हिसाब-किताब जिला मुख्यालयों पर ही जमा कर दिए जाते हैं । शिकायतों के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है ।
ब्रेकिंग न्यूज़
- » उज्जैन के छात्रों ने बनाया हाईटेक डिवाइस,हार्ट अटैक आने पर 100 नंबरों पर जाएगा अलर्ट मैसेज
- » रेलवे स्टेशनों पर मिलने वाला खाना हुआ महंगा
- » MP में यूथ कांग्रेस का चुनाव कार्यक्रम घोषित
- » कौन लोग नहीं कर सकते अमरनाथ यात्रा,जानिये
- » भोपाल:यात्रियों से भरी बस पलटी, 15 लोग घायल
- » पिंजरे में तोता लेकर भोपाल ईडी दफ्तर पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता
- » गाय के गोबर की चोट भारी पड़ेगी, मोहन सरकार को उमा भारती की चेतावनी
- » अयोध्या में राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी
- » नेशनल हेराल्ड केस में ED ने दाखिल की चार्जशीट
- » दिल्ली और उत्तर भारत में भीषण गर्मी,फीका पड़ा बारिश का असर