अनिल सिंह-भोपाल का न्यू-मार्केट बाजार व्यस्ततम बाजरों में से हैं,उस पर दीपावली त्यौहार का समय इस वक्त चलना भी दूभर हो जाता है इस बाजार में.ऐसे में व्यस्त बाजार में सुरक्षा इंतजामों की धज्जियाँ बिखेरती पटाखा की दुकाने सजी हुई हैं.कल ही हुई भीषण त्रासदी के बाद भी अधिकारी दीवाली मनाने में व्यस्त है.
जब हमने इस बारे में टी टी नगर थाना प्रभारी से बात की तो उन्होंने इस बारे में अनभिज्ञता बतायी और ऐसा होना गलत है कह वहां की स्थिति को देखने को कहा.शाम को पुनः बात करने पर थाना प्रभारी ने अपनी टीम को नगर निगम के दस्ते के साथ भेजने की बात कही.
सवाल यह है की इस सुरक्षा की इतनी बड़ी चूक के लिए कौन जिम्मेदार है और कौन इस काम को देखता है यदि कोई घटना होती है तो इसके लिए कौन जिम्मेदार माना जाएगा इस प्रश्न का उत्तर किसी के पास नहीं है.
क्षेत्र के उप -पुलिस अधीक्षक से बात करने पर उन्होंने फोन ही नहीं उठाया.यह है राजधानी का पुलिस-प्रशासन.