कोलकाता, 8 सितम्बर (आईएएनएस)। फिल्मकार केतन मेहता और ओनिर को इस साल के इंडिया फिल्म प्रोजेक्ट (आईएफपी) के निर्णायक मंडल के सदस्य मनोनीत किए गए हैं। इसे एशिया का सबसे बड़ा फिल्म निर्माण उत्सव कहा जाता है।
इंडिया फिल्म प्रोजेक्ट 18 से 26 सितंबर तक अहमदाबाद में आयोजित होगा। इसमें 18 देशों के 15,000 फिल्मकारों के काम को प्रदर्शित किया जाएगा।
पिछले चार वर्षो में 21,000 से अधिक फिल्मकार आईएफपी का हिस्सा बन चुके हैं और उन्होंने 1,500 फिल्में बनाई हैं।
आईएफपी के अनुसार, यह फिल्म निर्माण उत्सव एक फिल्मकार को विषय की घोषणा होने के बाद महज 50 घंटों में एक लघु फिल्म की पटकथा लिखने, उसे फिल्माने, संपादित करने और सौंपने की चुनौती देता है।
वहीं, केतन मेहता ने एक बयान में कहा, “मैं आईएफपी के निर्णायक मंडल का हिस्सा बनने को लेकर खुश हूं। नई प्रतिभा को परखने का अनुभव कमाल का होगा। मेरे ख्याल से यह अनोखी संकल्पना है। मैं जुनूनी फिल्मकारों द्वारा महज 50 घंटों में तैयार किए उनके काम को देखने को लेकर उत्साहित हूं।”