मुंबई, 21 मार्च (आईएएनएस)। होली पर्व का अवकाश होने के कारण आज(गुरुवार को) घरेलू शेयर बाजार बंद रहेगा। इसके बाद शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में नियमित कारोबार चलेगा।
इससे पहले बुधवार को शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहा और कारोबार के अंत में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 23.28 अंकों या 0.06 फीसदी तेजी के साथ 38,386.75 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 38,489.81 के ऊपरी स्तर और 38,316.21 के निचले स्तर को छुआ।
हालांकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 11.35 अंकों या 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 11,521.05 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,556.1 के ऊपरी और 11,503.10 के निचले स्तर को छुआ।