होबार्ट, 13 नवंबर (आईएएनएस)। होबार्ट के बेलेरीव ओवल मैदान पर दक्षिण अफ्रीका और आस्ट्रेलिया के बीच जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार का खेल भारी बारिश के कारण रद्द हो गया।
दक्षिण अफ्रीका ने मैच के पहले दिन शनिवार को आस्ट्रेलिया की पहली पारी सिर्फ 85 रनों पर समेट दी थी। इसके बाद उसने दिन का खेल खत्म होने तक 55 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 171 रन बना लिए थे। टेम्बा बावुमा 38 और क्विंटन डी कॉक 28 रन बनाकर नाबाद लौटे।
भरपाई के लिए बाकी बचे तीन दिनों का खेल निर्धारित समय से आधे घंटे पहले शुरू किया जाएगा। मैच शुरू होने का नीयत समय 10 बजे है।
मौसम विभाग का अनुमान है कि तीसरे दिन भी बारिश के कारण खेल में व्यवधान आएगा लेकिन इससे दिन का खेल रद्द होने का खतरा नहीं है। चौथे और पांचवें दिन का मौसम साफ रहेगा।