न्यूयॉर्क- सुपर-30 के संस्थापक और गणितज्ञ आनंद कुमार दुनिया के दो प्रमुख विश्वविद्यालयों -मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) तथा हॉवर्ड विश्वविद्यालय में व्याख्यान देने के लिए यहां पहुंचे हैं। आनंद कुमार ने एक विज्ञप्ति में बताया है कि वह अंतर्विषयक अनुसंधान प्रयोगशाला, एमआईटी मीडिया लैब में 30 सितंबर को व्याख्यान देंगे। एक अक्टूबर को वह हॉवर्ड विश्वविद्यालय के अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा नीति कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। यह कार्यक्रम वैश्विक सामाजाकि न्याय को अनुपम और प्रभावशाली नेतृत्व तथा पूरी दुनिया में स्थायी शिक्षा सुधार को प्रोत्साहित करता है।
उल्लेखनीय है कि सुपर-30 ने सुविधा विहीन छात्र-छात्राओं का भारत के प्रमुख संस्थान, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के लिए सफल मार्गदर्शन करके दुनिया भर के लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है।