Tuesday , 5 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » ‘हॉकी वर्ल्ड लीग राउंड-2 के लिए तैयार है भारतीय महिला टीम’

‘हॉकी वर्ल्ड लीग राउंड-2 के लिए तैयार है भारतीय महिला टीम’

नई दिल्ली, 3 मार्च (आईएएनएस)। हॉकी इंडिया (एचआई) के उच्च गुणवत्ता निदेशक रोलांट ओल्मांस ने मंगलवार को कहा कि मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में शनिवार से शुरू हो रहे प्रतिष्ठित हॉकी वर्ल्ड लीग राउंड-2 के लिए भारतीय महिला टीम पूरी तरह तैयार है।

ओल्टमांस ने कहा कि भारतीय टीम शीर्ष दो में जगह हासिल करने के उद्देश्य से उतरेगी और अपने लक्ष्य के प्रति उसकी तैयारी पूरी है।

ओल्टमांस ने कहा, “भारतीय टीम की लड़कियां सीखने के प्रति बेहद इच्छुक हैं और मैं उनमें हो रहे विकास को देख रहा हूं। हम शीर्ष दो में स्थान बनाते हुए अगले राउंड के लिए क्वालीफाई करने का लक्ष्य लेकर उतरेंगे।”

भारतीय टीम की कमान मिडफील्डर रितु रानी को सौंपा गया है, जबकि दीपिका उप-कप्तान नियुक्त की गई हैं।

ओल्टमांस ने कहा, “हाल ही में हुए स्पेन के दौरे से भारतीय महिला हॉकी टीम को काफी लाभ मिला है और उन्हें अपनी काबिलियत दिखाने और क्षमता का प्रदर्शन करने का अच्छा अवसर मिला। भारतीय टीम पूरी लय में है और किसी भी चुनौती के लिए तैयार है।”

ओल्टमांस के मार्गदर्शन में भारतीय महिला हॉकी टीम अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की तैयारियों में जोर-शोर से लगी हुई है।

उल्लेखनीय है कि यह टूर्नामेंट ओलम्पिक के लिए क्वालीफाईंग टूर्नामेंट के तौर पर आयोजित किया जा रहा है।

विश्व वरीयता में 13वें स्थान पर मौजूद भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में शीर्ष वरीयता के साथ प्रवेश करेगी और शनिवार को घाना के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी।

इस टूर्नामेंट में शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें राउंड-3 के लिए क्वालीफाई कर जाएंगी।

‘हॉकी वर्ल्ड लीग राउंड-2 के लिए तैयार है भारतीय महिला टीम’ Reviewed by on . नई दिल्ली, 3 मार्च (आईएएनएस)। हॉकी इंडिया (एचआई) के उच्च गुणवत्ता निदेशक रोलांट ओल्मांस ने मंगलवार को कहा कि मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में शनिवार से शुरू हो नई दिल्ली, 3 मार्च (आईएएनएस)। हॉकी इंडिया (एचआई) के उच्च गुणवत्ता निदेशक रोलांट ओल्मांस ने मंगलवार को कहा कि मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में शनिवार से शुरू हो Rating:
scroll to top