नई दिल्ली, 15 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय महिला हॉकी टीम ने रविवार को राष्ट्रीय राजधानी स्थित मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में खेले गए हॉकी वर्ल्ड लीग राउंड-2 के फाइनल मैच में पोलैंड को 3-1 हराकर खिताब अपने नाम कर लिया।
इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने रियो ओलम्पिक-2016 के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीदें बरकरार रखीं हैं।
फाइनल मैच में भारत के लिए कप्तान रितु रानी, वंदना कटारिया और रानी ने गोल दागे जबकि पोलैंड की ओर से एकमात्र गोल ओरियाना वालासेक ने किया। रितु के करियर का यह 200वां अंतर्राष्ट्रीय मैच रहा।
पोलैंड की ओर से एकमात्र गोल ओरियाना वालासेक ने किया और टूर्नामेंट में पोलैंड की ओर से भारत के खिलाफ गोल करने वाली वह पहली और एकमात्र खिलाड़ी रहीं।
यह टूर्नामेंट ओलंपिक क्वालीफायर के एक चरण के तौर पर आयोजित किया गया था तथा शीर्ष पर रहने वाली दोनों टीमें भारत और पोलैंड हॉकी वर्ल्ड लीग राउंड-3 में प्रवेश कर गईं।
भारत के सामने अब राउंड-3 से आगे बढ़कर वर्ल्ड लीग फाइनल्स के लिए क्वालीफाई करने की चुनौती होगी, जहां उन्हें रियो ओलम्पिक-2016 में प्रवेश करने का मौका हासिल होगा।